Bluehost Hosting Kaise Kharide | Bluehost Hosting Review in Hindi [2020]

Bluehost Hosting Review in hindi: वेब होस्टिंग की दुनिया में Bluehost hosting एक जानी मानी कंपनी हैं जो अपने फ़ीचर्स और सर्विस के लिए मशहूर हैं। newbie ब्लॉगर हमेशा होस्टिंग खरीदने से पहले बहुत confused होते है कि bluehost hosting कैसी हैं, bluehost hosting kaise kharide, ब्लॉग के लिए यह होस्टिंग अच्छी रहेगी या नही, इसके बेहतर फ़ीचर्स हमे मिलेंगे या नही इत्यादि जैसे प्रश्नों का जवाब bluehost hosting review in hindi में जानेंगे.

Bluehost hosting कंपनी का निर्माण 17 वर्ष पूर्व 2003 में हुआ था इसके Owner EIG (Endurance International Group) हैं। इसके founder और CEO Matt Heaton थे, वर्तमान समय में इसके संस्थापक Suhaib Zaheer हैं।

bluehost se hosting kaise kharide review in hindi.jpg

होस्टिंग खरीदने से पहले मैं bluehost hosting review in hindi बताऊंगा उसके बाद आपको होस्टिंग खरीदने का सही process step by step बताऊंगा।

होस्टिंग खरीदने से पहले नया ब्लॉग शुरू करने के लिए कौन सी होस्टिंग बेस्ट रहेगी जो आपके ब्लॉग को speed दे सके, तो आज मैं वर्डप्रेस द्वारा recommended best web होस्टिंग bluehost hosting review in hindi में करके तथा उसके pros और cons के बारे में बताऊंगा उसके बाद जानेंगे कि bluehost hosting kaise kharide.

Contents [hide]

Bluehost Hosting Review in Hindi

यह WordPress.org द्वारा recommend होस्टिंग हैं जिसमे 2 मिलियन से ज्यादा वेबसाइट होस्टेड हैं। सभी bluehost hosting प्लान में 24/7 लाइव चैट, फ्री SSL, Unmetered bandwidth सम्मिलित हैं।

बात करे इनके SSD स्टोरेज की तो basic plan को छोड़कर अन्य सभी प्लान में unlimited SSD स्टोरेज मिल जाती हैं।

Bluehost से होस्टिंग लेने पर एक फायदा यह भी है कि किसी भी प्लान को लेने पर आपको फ्री में TLD ( Top Level Domain) .com/.in/.net मिल जाता हैं।

Bluehost hosting के Shared hosting का बेसिक प्लान $2.95/month यानी Rs. 199/month से शुरू हो कर pro plan तक आता है जिसे आप अपने बजट या वेबसाइट के अनुसार ले सकते हैं।

यह भी पढ़े:

Bluehost Hosting General Info and Overview

चलिये अब जान लेते है इस होस्टिंग के bluehost hosting ke general info और overview के बारे में।

Bluehost Hosting OverviewFeatures
Speed604 MS
Support24×7 Live Chat
Uptime99.99 Commitment
Hosting PlanShared, WordPress, VPS, Dedicated, Reseller
SoftwareWordPress, Joomla, Drupal, Moodle, Tikiwiki
FeaturesFree SSL, Unlimited Storage, Unmetered SSD, Spam Assassin and much more
Site MigrationNot Free
PaymentCredit Card/Debit Card/Paypal

Bluehost Hosting Kharidane ke Pros & Cons

किसी भी होस्टिंग का best review जानने के लिए उसके pros और cons के बारे में जानना बहुत जरूरी होता हैं और इन्ही review के behalf पर ही होस्टिंग अच्छी है या नही, खरीदने के लिए decide किया जाता हैं।

अगर आप newbie ब्लॉगर हैं तो bluehost hosting review और उनके pros या cons के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए क्योंकि अधूरी जानकारी हमेशा आपके लिए खतरनाक साबित होगी।

अच्छी सर्विस देने का वादा लगभग सभी होस्टिंग कंपनी दावा करती है लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसी होस्टिंग होती है जो अपने द्वारा दिये गए facilities को provide कराया करती है जैसे कि A2 hosting के बारे में मैंने पिछली पोस्ट में बताया था आप A2 होस्टिंग का भी review पढ़ सकते हैं।

अब बात करते हैं bluehost hosting के pros और cons की.

Bluehost Hosting Kharidane Ke Pros (Advantage)

Bluehost hosting को खरीदने पर आपको क्या-क्या लाभ मिल सकता है इसके बारे में नीचे point to point समझाता हूँ।

1. Best Shared Hosting Speed in 2020 (404 ms)

किसी भी वेबसाइट को रैंक कराने के लिए वेबसाइट का स्पीड बहुत महत्वपूर्ण पार्ट होता हैं, गूगल खुद वेबसाइट की स्पीड को increase करने को recommend करता हैं इसलिए हमारा पहला view होगा होस्टिंग की स्पीड।

अगर आपकी वेबसाइट में speed नही हैं तो आप अपने competitors को हरा नही सकते और गूगल भी कम स्पीड वाली वेबसाइट को नापसंद करता है इसलिए जिनकी वेबसाइट well optimized और speed अच्छी होती है google उन्हें जल्दी रैंक कराता हैं।

सबसे पहले bluehost होस्टिंग का overall speed देख लेते हैं।

Last 8 Month Bluehost Hosting Speed Report

Month (2020)Site Speed
November 2020636 ms
October 2020670 ms
September 2020628 ms
August 2020724 ms
July 2020686 ms
June 2020695 ms
May 2020701 ms
April 2020604 ms (0.6 second)
March 2020584 ms

Note: यह गणना हमने pingdom tool से की हैं अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

2. Free Domain

बहुत सी ऐसी होस्टिंग होती है जिनमे फ्री डोमेन नही मिलता हैं और जिसमे मिलता है वो low quality वाले डोमेन मिलते हैं जैसे: .xyz/.online या होस्टिंग का ही कोई sub-domain. लेकिन Bluehost के Shared होस्टिंग का कोई भी प्लान लेने पर आपको क्वालिटी वाला डोमेन फ्री में मिलता हैं जैसे: .com/.in/.net

इसमें एक और अच्छी बात हैं यदि आपके पास पहले से ही कोई डोमेन है और उसी डोमेन से ही होस्टिंग खरीदते है तब भी आप नया डोमेन लेने के लिए बाद में apply कर सकते हैं यानी आप existing domain से होस्टिंग लेने के बाद भी नया डोमेन के लिए claim कर सकते हैं, उसके लिए आपको बस bluehost के कस्टमर केयर से बात करनी होगी।

3. Easy to use (For Newbie)

कोई भी newbie ब्लॉगर जब पहली बार होस्टिंग खरीदता हैं तो उसे सही तरीके से इस्तेमाल करने में बहुत परेशानी होती है यह problem अक्सर new ब्लॉगर या blogspot plateform से move होकर वर्डप्रेस में आने पर होती हैं।

Bluehost hosting plans का कोई भी प्लान लेने पर आपको cpanel मिलता हैं जिसमे बहुत सारे features के साथ साथ अनेक प्रकार के सॉफ्टवेयर भी मिलते है जिन्हें आप 1 click करके तुरंत install कर सकते हैं।

Bluehost के cpanel का interface बहुत अच्छा हैं इसे कोई भी आसानी से handle कर सकता हैं इसमें किसी प्रकार की कोडिंग नही करनी पड़ती हैं इसलिए इसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता हैं।

4. Good Security Features

किसी भी होस्टिंग को buy करने से पहले उसके security के बारे में पता होना चाहिए कि वह अपने होस्टिंग की सिक्योरिटी को किस प्रकार हैकर से सेफ रखता हैं तो Bluehost hosting review के दौरान मैंने इनकी security ऑप्शन को चेक किया और देख के मजा आया।

ब्लॉग की security के लिए SSL (Secure Sockets Layer) का होना बहुत जरूरी हैं क्योंकि ssl से वेबसाइट हैकर से secure हो जाती है और पब्लिक यूजर का trust आपकी वेबसाइट के प्रति बढ़ जाता है, SSL bluehost के Shared hosting का कोई भी प्लान लेने पर आपको फ्री में मिल जाता हैं।

Bluehost से होस्टिंग लेने पर domain की privacy भी private रहती हैं जिससे अन्य user आपके domain की personal जानकारी नही निकाल सकते।

इसमें आपको Sitelock, codeguard जैसे फीचर्स मिलते है जो कि बाहरी malware जैसे वायरस से प्रोटेक्ट करते हैं साथ ही cpanel में मौजूद virus scanner से ऑटोमैटिक आये हुए वायरस को scan करके delete करता हैं।

5. Cheap and Best Price ($2.95)

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि basic price मात्र $2.95/mo से शुरू होता हैं जिसमे आप 1 वेबसाइट को host कर सकते हैं।

Basic plan लेने पर भी आपको free domain के साथ free SSL भी मिल जाता है और 50 GB SSD storage के साथ unmetered bandwidth भी मिल जाती है।

यहाँ आपको याद दिला दे कि इसका basic plan $3.95/mo था लेकिन अब इसका price low हो गया है तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं, यदि आपको unlimited वेबसाइट होस्ट करनी है और कुछ advance फ़ीचर्स चाहिए तो आप Choice plus या pro प्लान भी ले सकते हैं।

6. Money Back Guarantee (Extend 30 days to 60 days)

Hosting खरीदने के बाद किसी वजह से आप bluehost को पसंद नही करते हैं तो 30 दिन के अंदर refund ले सकते है। लेकिन इस समय कोरोना की वजह से काफी लोग परेशान हैं और पैसे कमाने का साधन न होने की वजह से कंपनी ने अपनी policy को change किया जिसके बाद अब आप 30 दिन की जगह 60 दिन के अंदर भी refund ले सकते हैं।

Refund policy में कुछ नियम भी है जिसके अंतर्गत कुछ terms है जिन्हें जानना जरूरी हैं

  • 60 दिन के बाद अगर आप money back के लिए आवेदन करते है तो आपको रिफंड नही मिलेगा।
  • यदि आप 60 दिन के अंदर रिफंड लेते है और आपने होस्टिंग के साथ free domain भी लिया हुआ है तो रिफंड के समय उस free डोमेन का charge $15.99 less होकर रिफंड मिलेगा।
  • लिमिट समय के अंदर रिफंड लेने पर पूरा रिफंड आपको मिलेगा लेकिन यदि आपने होस्टिंग खरीदते वक़्त कुछ extra products भी लिए है जैसे: domain या अन्य प्रोडक्ट्स तो उनका पैसा आपको महि मिलेगा।

अधिक जानकारी के लिए bluehost की terms एक बार जरूर पढ़ ले।

7. Extra Application and e-commerce features

Bluehost केवल WordPress ही नही बल्कि अन्य फ़ीचर्स भी provide कराता हैं जैसे Joomla, Drupal और अन्य वेबसाइट builder को cpanel में जाकर आसानी से install कर सकते हैं।

यह CDN (Content Delivery Network) भी provide कराता है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट की स्पीड बढ़ा सकते है, इसका उपयोग wordpress के ब्लॉग पोस्ट में use की गई image को SEO optimized में किया जाता हैं।

8. Customer Support

किसी भी होस्टिंग का customer support बहुत अच्छा होना चाहिए यदि उस कंपनी का support अच्छा नही हुआ तो उस कंपनी की value down हो जाती है।

Bluehost hosting का customer support अच्छा हैं यह 24×7 live chat के साथ available रहते है।

यदि आपकी किसी भी समस्या का समाधान नही मिल रहा है तो आप call के माध्यम से या e-mail ticket के माध्यम से अपनी शिकायत submit कर सकते हैं आपकी query को तुरंत solve किया जायेगा.

Bluehost Hosting Khridane Ke Cons (Disadvantage)

जहां इस होस्टिंग के फायदे है वही इसके कुछ cons भी भी है, Bluehost review करते समय केवल उनके pros ही नही, बल्कि उनके कुछ cons (नुकसान) के बारे में भी बताना जरूरी है जिन्हें जानना आपके लिए बेहद आवश्यक हैं।

वैसे इनके cons ज्यादा तो नही है लेकिन मैंने वो ही points नोट किये है जो मुझे इसमें शामिल करना चाहिए।

1. Site Migration not Free

एक होस्टिंग से दूसरी होस्टिंग पर move होकर अपनी वेबसाइट को उस होस्टिंग पर ट्रांसफर करने को migration कहते है।

Mostly अन्य hosting कंपनी free में site migrate करती है जैसे कि A2 होस्टिंग, लेकिन bluehost में ऐसा नही है।

अगर आपकी वेबसाइट किसी अन्य होस्टिंग पर hosted है और आप same domain से bluehost hosting खरीदते हैं तो bluehost आपकी site को migrate नही करेगी मतलब आपकी पहली वेबसाइट का data दूसरी hosting पर data transfer नही होगा।

Data transfer करने के लिए आपको खरीदे गए होस्टिंग कंपनी से बात करनी होगी वह आपकी वेबसाइट को अपने hosting पर migrate कर देंगे मगर वह free में नही करते हैं website transfer करने के लिए $149.99 का charge लेते हैं जो कि बहुत ज्यादा costly हैं।

Bonus Tip: अगर आप site migration के लिए पैसे देने नही चाहते है तो आप manually भी migrate कर सकते हैं, आप youtube tutorial के माध्यम से कर सकते हैं।

2. Renewal price too costly

जब आप bluehost hosting खरीदते हैं उस वक़्त हमे काफी हद तक डिस्काउंट मिल जाता है लेकिन renewal के समय इसका charge double हो जाता हैं।

दूसरा point ये भी बताना चाहूँगा “more years more discount” मतलब जितने ज्यादा साल के लिए आप होस्टिंग लेंगे उतना ज्यादा आपको डिस्काउंट मिलेगा इसलिए यदि आप 1 year के बजाए 3 years का प्लान सेलेक्ट करेंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा।

यदि ज्यादा budget नही है तो 1 year का ही होस्टिंग ले जब आप ब्लॉग से पैसे कमाने लग जाएंगे तो आप इन सब amount के बारे में ज्यादा नही सोचेंगे आपका अमाउंट recover हो जाएगा।

Bonus Tip: यदि आप मेरे द्वारा दिये गए लिंक से जाकर खरीदते है तो आपको डिस्काउंट भी मिलेगा। discount पाने के लिए ज्यादा जानकारी के लिए हमे contact us पेज में जाकर संपर्क करे।

Kya Hume Bluehost Hosting Kharidana Chahiye?

अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मेरा जवाब है जी हाँ बिल्कुल, आप बिना किसी confusion के bluehost hosting buy कर सकते है, आपने bluehost hosting review in hindi में hosting का overview, उसके pros तथा cons के बारे में समझा, जिसके बाद नतीजा यही निकलता है कि आप अपने ब्लॉग के लिए होस्टिंग खरीद सकते हैं।

वेबसाइट को रैंक कराने के लिए जितना महत्वपूर्ण ब्लॉग का Content होता है उतना ही महत्वपूर्ण ब्लॉग के लिए Best hosting का होना होता हैं।

Newbie ब्लॉगर के लिए Bluehost का Shared hosting प्लान लेना बिल्कुल सही रहेगा तो आप बिना संकोच के इस हॉस्टिंग को buy कर सकते हैं।

How to buy Bluehost Hosting (Bluehost Hosting Kaise Kharide)

Bluehost hosting review in hindi में जान लेने के बाद अब बात करते है bluehost hosting खरीदने की, new ब्लॉगर अक्सर होस्टिंग खरीदते वक्त पूछते है कि bluehost hosting kaise kharide?

मैं आपको step-by-step होस्टिंग खरीदने का process बताऊंगा आप इसे follow करते जाये।

Step 1. Get Started

सबसे पहले आप Bluehost website पर जाए और get started पर क्लिक कर दे।

Step No. 2 Choose Shared Hosting Plan

bluehost hosting review in hindi - shared hosting plan

Black Friday Offer

Grab Now 70%

  • Basic: पहला प्लान बेसिक का आता है जिसमे आप केवल 1 वेबसाइट को host कर सकते हैं, 50 GB SSD स्टोरेज के साथ unmetered bandwidth, free domain और SSL certificate भी मिलता हैं साथ ही 5 perked domain और 25 subdomains भी मिलता हैं।
  • Plus Plan: इस प्लान में आपको सब अनलिमिटेड मिलता हैं, इसमें अनलिमिटेड वेबसाइट को होस्ट कर सकते है, अनलिमिटेड SSD storage, अनलिमिटेड bandwidth, अनलिमिटेड domains, अनलिमिटेड sub-domains तथा एक spam experts भी मिलता हैं।
  • Choice Plus (Recommended): मुझे यह प्लान सबसे बेस्ट लगा, इस प्लान को लेने पर आपको सारे features unlimited तो मिलेंगे ही साथ ही साथ आपको Domain Privacy + Protection, यानी आपके personal जानकारी को यह secure करता हैं और Site Backup – codeguard basic भी मिल जाता हैं।

मैं recommend करूँगा कि आप Choice Plus प्लान ही ले क्योंकि इसमें आपको सब unlimited मिल जाता है और domain privacy भी मिल जाती हैं।

Step No. 3: Choose a Domain

bluehost hosting review - bluehost review in hindi
  • Create a new Domain: अगर आप new डोमेन से होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो create a new domain में अपना नया डोमेन फ्री में खरीद सकते हैं।
  • Use a domain you own: यहाँ पर वो डोमेन आएगा जो आप इससे पहले use कर रहे थे यानी आप new domain से नही बल्कि अपने पुराने domain से ही hosting खरीदना चाह रहे हैं।

नोट: bluehost में डोमेन फ्री मिलता हैं इसलिए यदि आप अभी नया डोमेन नही लेना चाहते पुराने डोमेन से ही होस्टिंग खरीद रहे हैं तो भी आप new domain के लिए apply कर सकते हैं आपको customer care से बात करनी होंगी।

Step No. 4: Create your Account

bluehost hosting kaise kharide-account information
  • Name: यहां पर अपना नाम लिखे
  • Business Name (Optional): अपने ब्लॉग का नाम लिख दे, नही भी लिखेंगे तो भी कोई बात नही।
  • Country: यहाँ पर India सेलेक्ट करे यदि आप अन्य country से belong करते है तो उस country का नाम सेलेक्ट कर दे।
  • Street Address: अपना पूरा पता लिखे
  • City: अपने शहर का नाम डाले।
  • State: आप किस राज्य से है वो भरे।
  • Pincode: यहां पर अपने post office का कोड भरे।
  • Mobile Number: अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • E-mail Address: अपना E-mail address यानी g-mail id सही से भरे।

Step No. 5: Package Info & Package Extras

bluehost hosting review in hindi - create account
  • Package Information: यहाँ पर आपको अपना account plan select करना होता हैं कि आप कितने साल की होस्टिंग buy करना चाहते हैं।
  • Package Extras: इसमें आपको सभी box को uncheck करना हैं क्योंकि इनकी हमे जरूरत नही होती इसलिए इसे सभी box से uncheck कर दे।

Step No. 6: Payment Information

इतना fill कर देने के बाद अब एक ही process बचा हैं पेमेंट करने का जो कि आप Credit card या Debit Card से भी भुगतान कर सकते हैं।

Credit/Debit card की detail भर देने के बाद last में आपको box पर check करके submit button पर क्लिक कर देना हैं।

आपने सफलतापूर्वक bluehost hosting buy कर ली हैं, इसका message आपके e-mail में भी आ जाएगा।

NOTE: अगर आपके पास credit card नही हैं तो आप पहले Bluehost website में जाकर USD को INR में सेलेक्ट करे उसके बाद आसानी से Debit card के माध्यम से payment कर के bluehost होस्टिंग खरीद सकते हैं.

Final Word:

WordPress plateform में ब्लॉग बनाने का फैसला बहुत सराहनीय हैं इसीलिए हमारा उद्देश्य आपको सही guide करना है कि आप इस प्लेटफॉर्म में आकर कोई गलत दिशा या पैसे बचाने के चक्कर मे cheap hosting लेकर ब्लॉगिंग न करे क्योंकि इससे आपको ही नुकसान होता हैं और जब आपको इस बात एहसास होता हैं तब तक आप अपना बहुत कीमती समय बर्बाद कर चुके होते हैं।

मैंने इसीलिए यह पोस्ट लिखी क्योंकि बहुत से ऐसे new blogger होते हैं जिन्हें इन सब की जानकारी ज्यादा नही होती हैं, वह bluehost hosting review in hindi में जानना चाहते है, bluehost se hosting kaise kharide? इसलिए मैंने यह पोस्ट लिखी।

उम्मीद करता हूँ कि इस पोस्ट Bluehost Hosting Kaise Kharide | Bluehost Hosting Review in Hindi को पढ़कर आपके काफी doubts clear हो गए होंगे यदि अभी भी कोई सवाल या सुझाव हैं तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं।

पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर करना न भूले केवल 1 second ही लगेगा आपको शेयर करने के लिए.

Leave a Comment