नए ब्लॉगर अकसर यह प्रश्न करते है कि अपने Blog को Google Search Console me कैसे जोड़े, ब्लॉग/वेबसाइट को Search Console me वेरीफाई कैसे कराए. इन सारे सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिल जायेंगे।
ये तो सभी लोग जानते है कि दुनिया का हर एक ब्लॉगर ये ही चाहता है कि उसके द्वारा लिखी हुई पोस्ट Google Search Engine me दिखाई दे, क्यूँकि Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है, और लगभग सभी लोग knowledge प्राप्त करने के लिए या अपनी समस्याओ का समाधान ढूंढने के लिए Google का ही इस्तेमाल करते है.
इसलिए अपने ब्लॉग की ट्रैफिक को बढ़ाना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है और उसके लिए हमें हर एक search engine में अपने ब्लॉग को या वेबसाइट को add करना पड़ता है.
सरल शब्दों में बोलू तो अगर अपने ब्लॉग की रैंकिंग को बढ़ाना है तो आपको अपने ब्लॉग/वेबसाइट को हर एक search engine में add करना पड़ेगा क्यूंकि जब तक Search Engine में आपका blog add नहीं होगा तब तक आपका ब्लॉग या वेबसाइट गूगल पर या किसी अन्य search engine पर show नहीं करेगा।
कुछ लोग ये बात भी फैला देते है की गूगल में ब्लॉग को add करने में पैसे लगते है जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है ये Free of Cost है इसमें कोई भी चार्ज नहीं लगता है.
Contents
New Google Search Console:
Google Search Console जिसे पहले Webmaster Tool भी कहा जाता था, इसका Old Version अब हटा दिया गया है साथ ही साथ उसके बहुत सारे features को remove भी किया गया है, लेकिन new google search console ज्यादा बेहतर है।
Note :गूगल सर्च कंसोल का इंटरफ़ेस अब बदल गया है जिसमे अब नए फीचर्स भी शामिल किये गए है आज की इस पोस्ट मै आपको इसी के बारे में बताने वाला हूं कि ब्लॉग को Google Search Console me कैसे सबमिट करते है, बताए गए हर एक स्टेप को ध्यान से पढे,
Apne blog ko Google Search Console me kaise add kare ?
Step No. 1
अपने blog ko google search console me add करने के लिए सबसे पहले आप Webmaster Tool के लिंक पर क्लिक करिये, उसके बाद आपसे G-mail Account की ID मांगी जाएगी, आप google account से log in करके Start Now पर क्लिक करिये, उसके बाद वहाँ पर आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे URL डालने के लिए.
- Domain
- URL Prefix
New blogger अक्सर confuse हो जाते है कि अपना URL किस ऑप्शन में fill करे, चिंता मत करिये आपकी सारी confusion दूर हो जाएगी।
Yah Bhi Padhe:
- Dailymotion Kya hai? Dailymotion se paise kamane ki puri jankari hindi me
- New Blogger Blog Par Post Likhne se pahle Important Setting kaise kare
Domain Property :
इस ऑप्शन में ब्लॉग/वेबसाइट के सभी URL format शामिल होते हो जैसे (www या https ) इसमें केवल आपको अपना domain name डालना होता है (https/www) के बिना।
यदि आपने www लगा कर Add किया तो Google Search Console आपकी site को add ही नहीं करेगा। अगर आपने कोई Custom Domain ले रखा है और आप चाहते है कि आपकी वेबसाइट में automatic (http/https/www) add हो जाये तो आपको इसी option को चुनना होगा,

तो यदि आप ऐसा सिस्टम चाहते है तो ये वाला method अपनाये।
मान लीजिए आपके ब्लॉग का address https://www.example.com है, तो आपको सिर्फ example.com ही डालना है, https या www कुछ भी नहीं लगाना है. उसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है।
आपका ब्लॉग आटोमेटिक Verified लिख के आएगा, लेकिन रुको! आपका ब्लॉग अभी Verified नहीं हुआ है, अभी आप गूगल सर्च कंसोल में verified owner नहीं हुए है.
नोट: जिनमे आटोमेटिक verified लिख के नहीं आया है उनके लिए भी यही Same method है
जिनका automatic Verified नहीं हुआ है उनके पास तुरंत ये message दिखाई देगा।
Verified Domain Ownership Via DNS record
Step:
1. Search Console के dashboard की setting ऑप्शन पर क्लिक करे,
2. सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करने पर Ownership Verification का Option दिखाई देगा।
3. Ownership verification में क्लिक करने पर गूगल verification का कोड मिलेगा।
इसे DNS के through वेरीफाई करना है, तो पहले Google Verification कोड को कॉपी कर लेना है, लेकिन ध्यान रहे अभी आपको Verify button पर click बिलकुल भी नहीं करना है,
कोड को कॉपी कर लेने के बाद जहाँ से आपने domain purchase किया था उनकी वेबसाइट पर login कर लेना है, जैसे आपने Godaddy, Bigrock और bluehost कही से भी डोमेन को ख़रीदा हो उस वेबसाइट पर login कर लेना है.
For Godaddy User :
Godaddy account पर जाकर Login करे और अपने Domain name पर क्लिक करे.
अब Right Side में DNS लिखा होगा, DNS पर क्लिक करे
अब आपके सामने एक पेज खुल के आएगा जिसमे DNS के Record होंगे आपको वही पर वो code डालना है जो अभी आपने Google Search Console me से copy किया था,
Add button पर क्लिक करें
1. Type पर सेलेक्ट करके TXT को सेलेक्ट करें,
फिर कुछ और ऑप्शन आ जाएंगे।
2. Host वाले ऑप्शन में आपको केवल @ लगा कर छोड़ देना है।
3. TXT value में आपको वो कोड पेस्ट करना है जो आपने Google Search Console me से कॉपी किया था
4. TTL को बिल्कुल भी न छुए, वो जैसा है उसको वैसा ही Default रहने दे क्यूंकि 1 Hour Default ही होता है.
Save button पर क्लिक कर दे, फिर वापस Google Search Console me आकर Verify बटन क्लिक कर दे.
अब आपका ब्लॉग Google Search console me वेरीफाई हो चुका है. कभी-कभी verify होने में 1 hour का समय भी लग सकता है
Blog Ownership Verified हो जाने के बाद क्या करे ?
Blog के verified हो जाने के बाद ब्लॉग को index कराना important part होता है ताकि Google आपकी site को अच्छी तरह crawl कर सके और ब्लॉग को index कराने के लिए google search console me Sitemap को Add करना बहुत जरुरी है.
अगर आपको Sitemap add करना नहीं आता तो इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से sitemap add कर सकते है.
जिन्होंने अभी एक भी पोस्ट नही लिखी है वो अभी sitemap को न add करे क्योंकि Google आपके ब्लॉग को जब index Crawl करता है तब वो आपकी post, theme, आपके content, meta tag सब पर नजर रखता है।
इसलिए जब 5,6 पोस्ट publish कर दे तब sitemap को भी Submit kar दे।
CPanel Se DNS Verify Kaise Kare (For BlueHost)
यदि आपने Bluehost से domain खरीदा हैं तो आप BlueHost में apna account login करें, उसके बाद Dashboard में लेफ्ट साइड में Domains का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे, आपको DNS Zone Editor Manage DNS records लिखा हुआ मिलेगा।
अब Manage पर क्लिक करे उसके बाद direct zone सर्वर पर पहुँच जायेंगें।
1. Host Record : इसमे आपको अपना domain नाम डालना है जैसे : example.com या फिर केवल @ भी लिख सकते है.
2. TTL : इसमे जैसा लिखा होगा वैसा ही लिखा रहने दे, उदाहरण के लिए अगर 14400 लिखा है तो उसे वैसा ही रहने दे.
3. Type : यहां पर आपको TXT लिखना है
4. TXT Value: यहाँ पर वही Code पेस्ट करना है जो आपने Google Search Console से कॉपी किया था
इतना कर लेने के बाद Add Record पर क्लिक कर दीजिए।
अब वापस Google Search Console me जाये Ownership Verification Option पर क्लिक करे, और DNS Verify वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए,
आपका ब्लॉग सफलतापूर्वक verify हो गया है। इसके बाद आपको सिर्फ Sitemap Add कराना होता है.
URL Prefix से Blog को वेरीफाई कैसे कराये ?
अगर आप चाहते है कि आपकी साइट सिर्फ https के साथ ही open हो अन्य format के साथ न open हो, तो फिर आप URL Prefix वाले ऑप्शन को चुन सकते है,
In Future अगर आपने sub-domain बनाया तो आपको अलग से प्रॉपर्टी जोड़ना होगा और यह स्टेप आपको हर बार करना होगा साथ ही साथ आपको बार बार Verified भी कराना होगा .
Google search console me जाकर URL Prefix के ऑप्शन में अपने ब्लॉग का full Address डाले।
for exp. https://www.example.com
ब्लॉग address डालने के बाद continue पर क्लिक करे, अब ऊपर बताये गए same step को follow करे Setting>>Ownership Verification पर क्लिक करे।
ब्लॉग वेरिफिकेशन करने के लिए इसमें बहुत सारे method मिल जायेंगे
जैसे कि :
- HTML File
- HTML Tag
- Google Analytics
- Google tag Manager
- Domain Name Provider
लेकिन मैं आपको recommend करूँगा कि आप HTML Tag के द्वारा को वेरीफाई करे क्यूंकि यह बहुत सिंपल है।
सबसे पहले आप HTML Tag पर क्लिक करे आपको Text Box में meta tag नाम से कोड मिलेगा उस कोड को कॉपी कर ले for exp:
<meta name="google-site-verification" content="R8WiHRIpGJQDD3SkBpbGpgdFuaS0asvB-PTwVXA" />
इस तरह का Meta Tag code आपको दिखाई देगा उस कोड को कॉपी कर ले.
लेकिन Verify Button पर अभी क्लिक न करे, अपने Blogger के dashboard पर click करे Theme>edit html पर जाये, अब कॉपी किये कोड को <head> के निचे paste कर दे.
अगर <head> नहीं मिल रहा है तो Ctrl+F एक साथ press करे और <head> टाइप करे, Highlight में <head> मिल जायेगा।
नीचे चित्र में देखे।
अब <head> के नीचे कॉपी किये गए कोड code को paste कर दे
उसके बाद थीम को सेव कर दे. वापस Google Search Console me में जाकर ownership Verification ऑप्शन में HTML Tag पर क्लिक करे और Verify Button पर क्लिक कर दे.
अगर Verification failed show हो रहा हो तो थोड़ा इंतजार करें, 1 से 2 घंटे में ब्लॉग आपका सर्च कंसोल में add हो जायेगा।
अगर आपको किसी भी प्रकार समस्या आती है तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है, आपको solution तुरंत मिलेगा।
पोस्ट अगर पसंद आयी हो तो इसे अपने Social media में जरूर शेयर करे, आपके शेयर करने से दूसरे ब्लॉगर को भी हेल्प मिल जाएगी।