Backlink kya hai aur high quality do follow backlink kaise banaye? ये सवाल हर एक नए ब्लॉगर के मन में आता ही है, newbie ब्लॉगर के लिए backlinks, high quality dofollow backlink एलियन जैसा वर्ड होगा, उन्हें backlink का मतलब समझने में बहुत मुश्किल होती है।
अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए bloggers हर तरह से मेहनत करते ही रहते हैं, जैसे कि ब्लॉग को SEO करना, ब्लॉग को optimize करना इत्यादि।
जिन्हें ब्लॉगिंग का experience है उन्हें backlink kya hai, unki importance के बारे में पता होता है, और जो ब्लॉगिंग के field में new है और उन्होंने अभी अभी ब्लॉगिंग करना शुरू किया है और अपने ब्लॉग को successful बनाना चाहते है उनके लिए backlink के बारे में जानना बहुत जरूरी है।
Blogging में ब्लॉग को successful बनाने के लिए हमें search engine से organic traffic मिलना बहुत जरूरी होता है जिसके लिये हमें backlink बनाने पड़ते है, तो अगर आप backlink kya hai को अच्छी तरह से समझना चाहते है और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए high quality do follow backlink बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िये।
Contents [hide]
- 1 Backlink Kya hai – What is Backlink in Hindi
- 2 Backlink kitne type ke hote hai
- 3 High-Quality Dofollow Backlink Kaise Banaye?
- 4 Final Word
Backlink Kya hai – What is Backlink in Hindi

Backlink kya hai: Backlink का अर्थ है किसी दूसरे की वेबसाइट से आपकी वेबसाइट का url लिंक होना और किसी दूसरे वेबसाइट के visitor आपकी वेबसाइट के links के द्वारा आपकी वेबसाइट में आना, नही समझे न? चलिए कोई बात नही आप मेरे इस example से समझिये।
Suppose करिये कि मेरी वेबसाइट Shubh World पर आप Backlinks वाली पोस्ट read कर रहे है और आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो आपने इसी पोस्ट में एक अच्छा कमेंट या ब्लॉग से रिलेटेड कोई प्रश्न कर दिया, अब जो भी मेरी वेबसाइट के visitor आपके कमेंट को पढ़ेंगे और अगर उन्हें आपका कमेंट पसंद आया तो वह आपकी प्रोफाइल जरूर देखना चाहेंगे और आपके नाम पर क्लिक करके सीधे आपकी वेबसाइट में पहुँच जायेंगे।
अब इससे आपको 2 फायदे मिलेंगे।
- आपकी वेबसाइट का लिंक हमारी वेबसाइट से जुड़ जाने के कारण फ्री में बैकलिंक बन जायेगा।
- आपकी website को फ्री में traffic मिलेगा जो कि SEO के लिए भी better होगा
इससे Google आपकी website को ज्यादा priority देगा। जिससे आपकी साइट की डोमेन अथॉरिटी भी बढ़ती है.
यही होते है backlinks.
मुझे आशा है कि आपको backlink kya hai के बारे में समझ आ गया होगा, अब बात करते है backlinks कितने प्रकार के होते हैं।
Ye bhi Padhe
- Sitemap Ko WordPress Footer me Kaise Add Kare?
- Clickable elements too close together ko fix kaise kare?
- Best Web Hosting low budget me Kaun si aur kaha se kharide?
- 90% log in 7 Google Search tricks ko nahi Jante
Backlink kitne type ke hote hai
Backlink kya hai समझने के बाद अब बात करते है बैकलिंक कितने प्रकार के होते है.
मैं आपको backlink के कुछ main points बताने जा रहा हूँ जिन्हें आपको carefully समझना हैं।
- Nofollow Links: अगर किसी webmaster ने आपके लिंक को Nofollow tag दिया है तो Nofollow backlink आपके site को rank करने में ज्यादा मदद नही करेगा क्योंकि Google Bots आपकी links को index नही करेगा। लेकिन ब्लॉग को natural रखने के लिए Nofollow link की भी जरूरत लड़ती है।
- Dofollow link: Dofollow link मिलना वेबसाइट traffic और search ranking के लिए बेहद important है, जब कोई ब्लॉगर आपके लिंक को dofollow link का tag देता है तो Google Bots आपकी site के link को index करेगा जो कि आपके ब्लॉग के लिए बहुत अच्छी बात है।
- Anchor Text: यह clickable text होते हैं जो Hyperlink की तरह होते हैं, यह सर्च इंजन को relevent information देते हैं और इनसे आपके साइट की रैंकिंग भी बढ़ती हैं.
- External Links: External link जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है कि बाहर के links को अपनी पोस्ट में add करना external link कहलाता हैं।
- Internal Links: Internal links वो लिंक होते है जो अपनी website की पोस्ट के लिंक को अपने दूसरे पोस्ट में add करते है, internal links कहलाते है।
- Low Quality Links: Low quality backlink वो होते है जो आप अपनी पोस्ट में Crack link, untrusted link, या porn जैसी सामग्री के लिंक अपनी पोस्ट में use करते है। एक professional ब्लॉगर अपने ब्लॉग में low quality backlink बनाना पसंद नही करता आप भी यही करिये,
- High Quality Links: High Quality link आपके ब्लॉग को success बनाने में मदद करती हैं और high quality backlink quality वेबसाइट से ही पाया जा सकता है।
- Link Juice: Link juice का मतलब है एक दूसरे के link से mix होना, अर्थात वो links जो आपके homepage या post के links से attach होते है link juice कहलाते है।
ये सब backlinks हैं लेकिन ब्लॉग के लिए high quality backlink का होना बहुत जरूरी है और इन सभी में quality backlink के लिए Dofollow backlink सबसे बेस्ट है।
Dofollow backlink दो प्रकार के होते है
- Low Quality Backlink
- High Quality Backlink
Low quality backlink आपकी वेबसाइट को नुकसान पहुंचाते हैं और आपकी ट्रैफिक को भी डाउन करते हैं इसलिए अब आप अपने blog के लिए High Quality DoFollow link बनाने के बारे में सीखेंगे।
High-Quality Dofollow Backlink Kaise Banaye?
Backlink kya hai aur High Quality Dofollow Backlink Kaise banaye? जब आपकी website का link किसी अन्य website में लिंक होता है तब वह बैकलिंक बन जाता है, लेकिन वह बैकलिंक Nofollow link है या dofollow link ये आपको चेक करना होता है।
अपने ब्लॉग की Domain Authority बढ़ाने के लिए हमें Dofollow link वाले बैकलिंक चाहिए होते हैं.
High Quality DoFollow Backlink बनाने के कुछ points नीचे बता रहा हूँ उन्हें अच्छे से follow करे।
1. Quara
Quara एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे आप अपने Blog को boost करने में और high quality backlink बनाने में मदद करता है।
लगभग सभी के पास quara account होता है यदि आपके पास quara एकाउंट नही है तो जल्दी से Quara पर क्लिक करके account बना लीजिए । Quara account बनाने के लिए आप Gmail Id से direct login कर सकते है।
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि Quara में सवाल जवाब किये जाते हैं और ये most popular प्लेटफॉर्म बन गया है India के तमाम बड़े bloggers quara के जरिये ट्रैफिक और High Quality Backlink बना पाते है।
आपको बस Quara में account बना कर किसी भी सवाल का जवाब देना है और जवाब देते वक्त आपको अपनी website का URL डालना है. आप किसी ऐसे सवाल को चुनिए जो ब्लॉगिंग से रिलेटेड हो और जवाब देने के बाद अपनी website की पोस्ट का URL डाल दीजिए।
इससे बहुत सारा ट्रैफिक आपको अपने ब्लॉग पर मिलेगा और hiqh quaility dofollow backlink भी मिल जाएगा।
2. Guest Post
अगर आप 100% Unique high quality dofollow backlink बनाना चाहते है तो Guest Post सबसे बढ़िया way है backlink बनाने का।
Guest Post करने के लिए आपको guest posting sites ढूंढनी होगी, जो कि यह बहुत आसान हैं। इंटरनेट पर लाखों ऐसी वेबसाइट है जो Guest post submit करवाती हैं।
आप किसी की भी popular वेबसाइट को ओपन करिये और footer में या header में guest पोस्ट का ऑप्शन देखिये अगर किसी webmaster ने guest post सबमिट करने का ऑप्शन दिया हैं तो आप उसमें अपने ज्ञान के मुताबिक पोस्ट लिखे और साथ ही साथ अपने बारे में और और अपनी website का url दे।
अगर उस website के author को आपकी पोस्ट पसंद आई तो आपकी पोस्ट को वो पब्लिश कर देगा और आपकी website का url और about author में आपका नाम भी show करेगा।
Guest post publish हो जाने के बाद आपकी site को एक hight quality backlink मिलेगा। इससे अच्छा dofollow backlink और कही से नही मिल सकता।
3. Directory Submissions
Directory Submission से high quality backlink बनाने में बहुत मददगार साबित होता है, इसमे आपको अपनी वेबसाइट का URL submit करना होता है जो कि index हो जाने के बाद आपकी site पर high quality dofollow backlink बनना शुरू हो जाते है। अधिक जानकारी के लिए google search कर के पता लगा सकते है।
4. Niche Forums
जैसा कि मैंने Quara forum के बारे में बताया था वैसा ही ये भी है। niche forums का मतलब आपको कुछ forums वेबसाइट को सेलेक्ट करना है और लोगो के सवाल का सही जवाब देना है।
लेकिन forums वही सेलेक्ट करे जो valuable हो। जैसे कि Google Forums को join करे। यहां से आप ढेर सारे विजिटर पा सकते है और high quality Do Follow Backlink बना सकते हैं।
5. Pinterest
Pinterest site को भला कौन नही जानता इस site में लगभग हर 1 महीने में 291 million (29.10 करोड़) यूजर आते है। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है कि यह कितनी पॉपुलर वेबसाइट है।
आप Pinterest में अपना account बनाकर अपनी वेबसाइट से connect करे, जिससे आपकी वेबसाइट को pinterest में Authority मिल जाएगी । वहाँ से आपको बहुत बढ़िया high quality backlink मिलता है जो कि आपके ब्लॉग के traffic को बढ़ाने मदद करता है।
6. Comment Karke Backlink kaise banaye
आप किसी अन्य वेबसाइट पर कमेंट करके backlink बना सकते है, वैसे मैंने अक्सर देखा है जो लोग newbie ब्लॉगर होते है वो जल्दी किसी अन्य वेबसाइट पर कमेंट नही करते है जो कि ये गलत तरीका होता हैं।
आप ज्यादा से ज्यादा अन्य वेबसाइट पर कमेंट करे और साथ ही साथ एक सवाल जरूर पूछे और वेबसाइट का url भी दे ये बहुत जरूरी होता है backlink बनाने के लिए।
कमेंट करके backlink बनाने का unique तरीका मैं बता रहा हूँ। अपने ब्लॉग से रिलेटेड आर्टिकल वाले post को read करे और पोस्ट से रिलेटेड ही कमेंट करे और एक सवाल जोड़ दे। ताकि आपका comment spamming न लगे।
जब आपका कमेंट approve हो जाएगा तब आपके quality बैकलिंक बनने के chance बढ़ जाते हैं।
7. Mix
High Quality backlink बनाने के लिये mix website बेस्ट हैं, आपको simply Mix website पर account create करना हैं और पोस्ट में अपनी वेबसाइट का url link देना है और पोस्ट को publish कर देना हैं। इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ेगा और backlink भी बनेंगे अब वो Dofollow link है या Nofollow link हैं ये आपको चेक करना पड़ेगा।
Final Word
किसी भी ब्लॉग में success पाने के लिए hard work के साथ साथ smart work भी करना पड़ता हैं।
जिस तरह पानी को निकालने के लिए पहले जमीन की खुदाई करनी पड़ती है और जमीन की खुदाई के लिए औजार की जरूरत पड़ती हैं ठीक उसी प्रकार ब्लॉग को successful बनाने के लिए ब्लॉग को SEO के साथ साथ high quality backlink को बनाना भी जरूरी है।
तो चलिए computer और मोबाइल से ब्लॉग के लिए high quality dofollow backlink को बनाना शुरू कर दीजिए। और अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो comment कर दीजिए free का backlink भी मिल जाएगा।
Backlink kya hai aur high quality dofollow backlink kaise banaye पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे social media में शेयर जरूर करें।